15 अप्रैल से शुरू हो रही है गेहूं की खरीद, प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार लघु एवं सीमांत किसानों के लिए आरक्षित:-डीएम बस्ती


बस्ती 13 अप्रैल 2020 , 15 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं की खरीद में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को लघु एवं सीमांत किसानों के लिए आरक्षित रहेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार एवं शुक्रवार को लघु एवं सीमांत किसानां का गेहूं खरीदा जायेगा।
उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए बस्ती सदर में राजस्व निरीक्षक रमेश मणि त्रिपाठी मो0 नं0 9453261971, तहसील भानपुर में लेखपाल प्रभात मो0नं0 9452254424, तहसील हर्रैया में अनुराग श्रीवास्तव मो0नं0 9170407407 तथा रूधौली में रामनयन चौधरी लेखपाल मो0नं0 9839218227 को हेल्प डेस्क प्रभारी नामित किया गया है। इसके अलावा जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जहां हरमिन्दर सिंह मो0नं0 7839565077 उपलब्ध रहेंगे। किसान गेहूं बेचने में आने वाली किसी भी समस्या, पंजीकरण एवं सत्यापन हेतु इन नामित कर्मचारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गेहूं का समर्थन मूल्य रू0 1925 प्रति कुन्तल निर्धारित है। केन्द्रों पर गेहूं की तौलवाई, वाहन से उतराई एवं सफाई के मद में 20 रूपये की धनराशि किसानों द्वारा स्वयं वहन की जायेगी।


उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान गेहूं क्रय केन्द्र पर अनावश्यक भीड़ न हो इसलिए ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की गयी है। गेहूं बेचने के इच्छुक किसान क्रय केन्द्र प्रभारी से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण नम्बर बतायेंगे। केन्द्र प्रभारी एक सप्ताह के अन्दर टोकन जनरेट कर एस0एम0एस के माध्यम  किसानों को उनके मोबाइल पर सूचित करेंगे। निर्धारित तिथि एवं समय पर किसान अपना गेहूं बेच सकेंगे, उन्हें गेहूं क्रय केन्द्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। गेहूं क्रय केन्द्र पर हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी, सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। केन्द्र पर उपस्थित सभी लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग अपनाते हुए मास्क, तौलिया, गमछा से मुंह एवं नाक ढकना अनिवार्य होगा।

Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कवि सम्मेलन / राम जन्मोत्सव की खुशियां कवियों की कविताओं में, कर्म–धर्म से जीवन का उत्थान करते चलो – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image