वामदल ने शहीद भगत सिंह को माल्यार्पण कर नमन किया


 बस्ती।  शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु ,सुखदेव के शहादत दिवस पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व सीपीआई के नेताओ ने रोडवेज़ स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया।  शहीदों  के सपने के अनुरूप भारत के निर्माण के संघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया गया ।


     कोरोना के फैलाव की गंभीरता को देखते हुए बामदलो ने  शहादत दिवस के अवसर पर बड़े और सामूहिक कार्यक्रमो को रद्द करते हुए स्थानीय ब्रांचों व इकाइयो में मनाए जाने का आवाहन किया था।
    माकपा के पूर्व जिला सचिव कामरेड के के तिवारी,सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अशरफी लाल सहित कृष्णमुरारी, रामकृष्ण यादव,पिंकू ,परशुराम और अलघ यादव कार्यक्रम में शामिल रहे ......के के तिवारी( 9451260786)