संतकबीरनगर। मुसीबत आने पर जहां अपने खास लोग मदद करने से मुंह मोड़ लेते हैं, वहीं मानवीय संवेदनाओं को साकार करते हुए पत्रकार मोनू वर्मा एक अज्ञात घायल व्यक्ति के लिए जीवनदाता बन गए। पहले वे लोग अपना कामधंधा छोडक़र रक्तदान करने गोरखपुर एक निजी अस्पताल पहुंचे कोतवाली क्षेत्र के तितौआ मुहल्ले के रहने वाले शिव बचन विश्वकर्मा रविवार को सब्जी मंडी में सब्जी लेने गए थे वापस आते समय सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गये उनका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हालत काफी गंभीर थी। उसे खून की जरूरत थी। परिवारीजनों ने खून का इंतजाम करने के लिए काफी खोज की, लेकिन खून नहीं मिल पाया। जैसे ही पत्रकार मोनू वर्मा किस की सूचना मिली वह गोरखपुर जाकर रक्तदान किया, जिससे रक्त चढ़ाने के बाद मरीज की हालत में सुधार हो रहा है।
संत कबीरनगर:-पत्रकार मोनू वर्मा ने खून देकर घायल की जान बचाई