पलायन कर आने वाले शेल्टर होम में क्वारंटीन रहेंगे 14 दिन बाद जायेगे अपने घर,रहेगी कड़ी नजर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले तीन दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से राज्य में पहुंचे लगभग एक लाख लोगों को क्वारंटीन में रखने का आदेश दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पिछले तीन दिनों में एक लाख लोग दूसरे राज्यों से यूपी आए हैं.
उन सभी के नाम, पते और फोन नंबर जिला मजिस्ट्रेटों को उपलब्ध कराए गए हैं और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश जारी किया कि इन लोगों को क्वारंटीन में रखा जाए और उनके भोजन और अन्य दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति की जाए.


राज्य सरकार ग्राम प्रधानों, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य अर्ध-सरकारी अधिकारियों से उन लोगों के बारे में पूछ रही है जो रिवर्स माइग्रेशन में वापस आ गए हैं और क्वारंटीन में नहीं रह रहे. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि जो लोग दिल्ली से आ रहे हैं, वो 14 दिनों तक अपने घर नहीं पहुंच पाएंगे. उन्हें 14 दिनों तक सरकारी कैंप में रहना होगा.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में कुल 9 नए मामले सामने आए. आज रविवार 29 मार्च को प्रदेश में कोरोना के 11 नए केस मिले ​हैं. आज नोएडा में 9, वाराणसी में 1, मेरठ में 1 नया केस मिला है. उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है. वहीं देश में संक्रमितों की संख्या 979 है.