लॉक डाउन साइड इफेक्ट, खत्म हुआ कंडोम डिमांड बढ़ी  सप्लाई बन्द , आनेवाली है बड़ी आफत


नई दिल्ली । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरी दुनिया में लॉक डाउन का नजारा दिख रहा है।  भारत भी कोरोना के दंश से दहल उठा है और पूरे देश में लॉक डाउन लगा दिया गया है,सामानों के दाम आसमान छू रहे है लेकिन प्रशासन की रोक ने काफी सकारात्मक असर दिखाया है।


 लेकिन एक जो सबसे दिलचस्प बात निकल कर के आ रही है वह यह है कि लॉक डाउन में राशन पानी की मांग तो बढ़ ही गई है क्योंकि लोग इसका भंडारण कर रहे है लेकिन साथ साथ एक ऐसी चीज की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया ओ है कंडोम ।


जबरदस्त उछाल आया है मांग में। यानी घरों में कैद लोग कंडोम का जबरदस्त इस्तेमाल कर रहे हैं।


देश में 21 दिन का लॉक डाउन लागू है लोग घरों में रहने को विवश हैं।लॉक डाउनको लेकर लोग आशंकित हैं कि पता नहीं यह कितने दिनों तक चले और राशन पानी का स्टॉक भी कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ राशन पानी के साथ-साथ कंडोम के बड़े-बड़े पैकेट भी खरीदे जा रहे हैं।2 ,2 3,3, पैकेट खरीदे जा रहे है।


बता दें कि बाजार से लेकर सिनेमा हॉल तक सब कुछ बंद है।और घर में रहना कानूनी बाध्यता भी है इस स्थिति में लोग करें तो क्या करें।


कंडोम की बिक्री में अचानक 100 फ़ीसदी तक कि आई उछाल ने मेडिकल स्टोर्स को भी सोचने पर विवश कर दिया है। कई मेडिकल स्टोर ने हाथ खड़े कर दिए हैं।, वहीं कई मेडिकल स्टोर्स वालों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान लोग बड़े पैकेट ज्यादा खरीद रहे हैं। पहले छोटे पैक खरीदे जाते थे ।भारत के लोग आम तौर पर ऐसे समान घरों में नहीं रखते।


मनोवैज्ञानिकों का मानना है की लॉक डाउन में लोगो के पास काफी समय है।उनके पास काम नहीं है। दम्पति एक दूसरे के काफी करीब रह रहे हैं। प्रेमी प्रेमिका शादीशुदा नए नए शादीशुदा जोड़े या फिर लिव इन रिलेशनशिप या फिर अंडर 55 लोगों के लिए 21 दिन का लॉक डाउन सुनारा मौका है संभवत लोग शारीरिक संबंधों को भी प्राथमिकता दे रहे हैं।मनोरंजन का साधन बनगया है।


यहां तक ठीक है लेकिन पूरे दुनिया में लगभग लॉक डाउन है।फैक्ट्रियों बंद होगी ।दुनिया भर में बिकनेवले कंडोम में 80% मलेशिया में बनता है जहा सारी फैक्ट्रियों में काम बंद कर दिया गया है।इसलिए सप्लाई भी पूरी तरह बंद है। जो दुकानों पर है उतना ही है इसलिए दाम और कालाबाजारी भी बढ़ेगी। जल्दी ही स्टॉक समाप्त हो जाएगा ।


फिर क्या होगा विशेषज्ञ का मानना है कि कोरोना के खत्म होने के बाद दुनिया एक नई समस्या से झुझेगी।डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल कम पड़ जाएंगे ।भारत जैसे देश में जहां आबादी ऐसे ही एक समस्या है 21 दिन का लॉक डाउन जो कि अभी बढ़ने की पूरी संभावना है बहुत भरी पड़ सकता है।


दिसंबर, जनवरी 2021 भरी पड़ सकता है देश पर, क्योंकि छोटे शहरों और कस्बों में डिमांड इतनी ज्यादा नहीं है।आम तौर पर इस्तेमाल लोग कम ही करते है।अचानक दुनिया की आबादी में 35% से ज्यादा का उछाल आ सकता है।