कोरोना के खिलाफ जंग में अब गूगल की एंट्री, सीईओ ने किया बड़ा ऐलान, टाटा-अंबानी सब छूटे पीछे



New Delhi, Mar 29 : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा दी है, इससे निपटने के लिये हर दिन सरकारें और संगठन मुमकिन कदम उठा रहे हैं, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये गूगल और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने छोटे एवं मध्यम उद्यमों, स्वास्थ्य संगठनों एवं सरकारों तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का समर्थन करने के लिये 80 करोड़ डॉलर (करीब 5900 करोड़ रुपये) मदद देने की बात कही है।




ट्वीट कर दी जानकारी
सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, उन्होने अपने ब्लॉग पोस्ट मे लिखा है, दुनिया भर में छोटे एवं मध्यम कारोबार को गूगल एड क्रेडिट के रुप में 34 करोड़ डॉलर मिलेंगे,ये राशि उन इकाइयों के लिये उपलब्ध होगी, जिनके अकाउंट पिछले साल से सक्रिय हैं





नोटिफिकेशन
ये भी बताया गया है कि इसका नोटिफिकेशन उनके गूगल विज्ञापन खाते पर नजर आएगा, इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन और 100 से ज्यादा सरकारी एजेंसियों को 25 करोड़ डॉलर की विज्ञापन सहायता दी जाएगी,वहीं एनजीओ और बैंकों के लिये 20 करोड़ डॉलर का निवेश कोष बनाया जाएगा, जो एनजीओ और वित्तीय संस्थानों की मदद करेगा, ताकि छोटे कारोबारों के लिये पूंजी की व्यवस्था की जा सके।




सहायता देने का वादा
इसके साथ ही सुंदर पिचाई ने बाकी सहायता देने का वादा किया है, उन्होने लिखा है, कि शोधकर्ताओं और अकादमिक संस्थानों को गूगल क्लाउड क्रेडिट में बीस मिलियन डॉलर दिया जा रहा है,क्योंकि ये संभावित उपचारों और टीकों का अध्ययन करते हैं, महत्वपूर्ण डेटा को ट्रैक करते हैं, और कोविड 19 का मुकाबला करने के नये तरीकों की पहचान करते हैं।



Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image