कोरोना इफेक्ट:-22 मार्च को पूरे देश में 2400 ट्रेनें बंद रहेगी,निकलने के पहले चेक करे

नई दिल्ली। देश में पहली बार ऐसा होगा कि ट्रेनों के पहिए रोक दिए जायेंगे। वह कोरोना वायरस के कारण। जी हां ऐसा निर्णय है लिया है देश की सरकार ने। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक देश में ट्रेनों के पहिए रोक दिए जायेंगे।
कोरोना वायरस को लेकर देश ने एकजुट होकर जंग छेड़ दी है। 22 मार्च को देश में जनता काफर््यू लगेगा। इस जनता कफर््यू को सफल बनाने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने पहली बार निर्णय लिया है कि देश में 21 मार्च यानि शानिवार की रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक 2400 ट्रेनों के पहिए रोक दिए जायेगें। हालांकि इस दौरान रात 12 बजे से पहले जो ट्रेने अपने स्टेशन से चलेंगी वह अपने गंतत्व के लिए यथावत चलेंगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता कफर््यू को सफल बनाया जाये।


रेलवे ने बताया कि जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी। सूत्रों ने बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जाएंगी। सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जाएंगी।


भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है। गौरतलब है कि मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से निपटने के लिये रविवार को जनता कर्फ्यू का अनुपालन करने की अपील की थी।
आईआरसीटीसी ने कोविड-19 के मद्देनजर सभी फुड प्लाजा, विश्रामालयों, जन आहार केंद्रों और छोटे रसोईघरों को अगली नोटिस तक बंद करने का आदेश दिया। आईआरसीटीसी ने कोविड-19 के मद्देनजर मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा के दौरान खान-पान सेवाएं अगली नोटिस तक बंद रखने का आदेश दिया। यात्रा के दौरान ट्रेनों में मांग होने पर ब्रांडेड प्रशीतित पेय पदार्थों, चिप्स, चाय एवं कॉफी जैसी खाद्य पदार्थों की ब्रिकी की इजाजत दी जा सकती है-आईआरसीटीसी।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image