केजरीवाल पर दोहरा अटैक, कोरोना में काम नहीं राजनीति कर रहे,आशुतोष,गौतम गंभीर ने उठाए सवाल


New Delhi, Mar 29 : दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग इक्ट्ठे हो गये, आपको बता दें कि आनंद विहार से ज्यादातर ट्रेनें और बसें बिहार –यूपी के लिये चलती है, यहां से घर लौटने का कोई व्यवस्था ना होने की वजह से कई लोग पैदल ही अपने-अपने गांव-घर के लिये निकल पड़े, अब इस पूरे मामले पर राजनीति शुरु हो गई है। केजरीवाल सरकार पर दोहरा हमला किया जा रहा है।








गौतम गंभीर ने बोला हमला
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने इस मामले पर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है, उन्होने ट्विटर पर लिखा है, दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को औरों पर आरोप लगाने के लिये चुना है क्या? इस स्थिति में भी सारी जवाबदेही पीएम और बाकी राज्यों के सीएम पर डाल दी, 500 करोड़ के विज्ञापन बजट में से 2 लाख लोगों का खाना आ जाएगा, अगर दिल्ली ही नहीं रहेगी, तो कहां बेचोगे अपने झूठ को? शर्मनाक।







आशुतोष ने भी साधा निशाना
गौतम गंभीर के अलावा आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है, उन्होने सोशल मीडिया पर लिखा, क्या आपने आनंद विहार पर दिल्ली सरकार के किसी नुमाइंदे को देखा ? कहाँ है दिल्ली के मुख्य मंत्री ? ये सारे लोग वहीं है जो वहां इकट्टा है जिन्होंने एक महीना पहले केजरीवाल को वोट दिया । आज ये अपने को अनाथ महसूस कर रहे हैं ! ये पार्टी कहती है कि ये आम आदमी की बात करती है ।







केि इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा था कि योगी की पुलिस मजदूरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रही है, क्योंकि वो यूपी से दिल्ली काम करने आते हैं, हालांकि राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 20 थाने में अफवाह फैलाने का मामला दर्ज किया गया है।