जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कई विभागो की बैठक संपन्न,कई निर्देश जारी

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयीं बैठक में जनपद के लोक निर्माण, सरयू नहर खण्ड 4, सामाजिक वानिकी, सीएमओ, वाणिज्यकर, खाद्य एवं रसद, उद्यान, सिचाई, कृषि एवं जिला कार्यक्रम विभाग के दस  आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी मद में बजट समर्पण की सूचना पत्रावली सहित मुख्य कोषाधिकारी के माध्यम से कारण दर्शाते हुए प्रस्तुत किया जाय।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग में करोड¬़ो रूपये का बजट उपभोग न होने की स्थिति में अधिसाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (निर्माण विभाग/प्रान्तीय खण्ड) दोनो खण्डो के अधिसाषी अभियन्ता से प्रश्न करते हुए पूछा कि आप द्वारा बजट किन परिस्थितियों में सरेन्डर किया जा रहा है। सम्पूर्ण विवरण पत्रावली पर मुख्य कोषाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए मुझे पत्रावली प्रस्तुत करें। प्रति उत्तर में अधिसाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि जिन का टेन्डर और कोटेशन समयान्र्तगत स्वीकृत नही किया गया है उसी  बजट को सरेन्डर किया जाना है। अवषेष बजट का उपभोग शीघ्रातिशीघ्र कर लिया जायेगा। अन्य आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी अपने-अपने कार्यालय से सम्बन्धित बजट का उपभोग अधिकतम 25 मार्च  तक अवश्य कर ले जिससे कि शासन के मश्ंाानुरूप कार्य सम्पन्न हो जाये और बजट का समुचित उपयोग भी हो सके। साथ-साथ यह भी निर्देशित किया है कि लापरवाही के कारण यदि जिस आहरण-वितरण अधिकारियों का बजट सरेन्डर होता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।


Popular posts
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
सपा नेता वृजेश मिश्र ने सोमवार को गरीबों की झोपड़ी, खेत खलिहान तक पहुंचकर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image