हजारो की भीड़ जमा होने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ गयीं, दिल्ली से लोगों का जाना जारी


नई दिल्ली। देश में लगे 21 दिन के लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली से लोगों का उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाना जारी है। ज्यादातर लोग पैदल की अपने-अपने घरों के लिए निकले। दिल्ली और यूपी की सरकारों द्वारा बसों की व्यवस्था किए जाने की घोषणा के बाद दिल्ली स्थित आनंद विहार टर्मिनल के आस-पास हजारों लोग की भीड़ एकत्रित हो गई। सैकड़ों लोग कौशांबी बस अड्डे पर भी पहुंच गए। इसके अलावा यूपी-दिल्ली बॉर्डर पार करते हुए भी भारी भीड़ देखी गई। काम न होने पर खाने के लाले पड़ने की वजह से प्रवासी मजदूर घबराए हुए दिखे। ऐसे में बसें चलने की सूचना पर शनिवार सुबह से ही यूपी, बिहार, झारखंड एवं अन्य राज्यों तक जाने वालों की भीड़ लगी रही। लोगों की भीड़ नोएडा सेक्टर-12 की सड़कों से भी गुजरती दिखी। दिल्ली के अन्य बस अड्डों पर भी ऐसी ही भीड़ देखने को मिली है। कुल मिलाकर, स्थिति बेहद चिंताजनक नजर आई।


स्वास्थ्य विशेषज्ञों को डर है कि, इससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की प्रबल आशंका है। ऐसे में कोरोना से संक्रमित मरीज भीड़ के बीच हों, तो यह महामारी देश के लिए विकट समस्या साबित होगी। सोशल मीडिया पर आनंद विहार बस अड्डे से कौशाम्बी बस अड्डे तक नजर आई भीड़ को लेकर बहुत तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। वहीं, प्रशासन का कहना है कि, थर्मल स्क्रीनिंग के कारण आनंद विहार बस अड्डे से कौशाम्बी बस अड्डे तक करीब 1 से 2 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई है। हालांकि, लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साधन कहीं नजर नहीं आया।


सूचना के अनुसार, साहिबाबाद के कौशाम्बी बस अड्डे पर इंतजाम देखने के लिए डीएम और एसएसपी पहुंचे और उन्होंने हालातों का जायजा लिया। यहां बसों में सवार होने के लिए हजारों की संख्या में यात्री मौजूद रहे और बसों का इंतजार करते दिखे। इधर, यूपीएसआरटीसी ने यूपी के सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी, एसपी से अनुरोध किया है कि वे अपने सभी बॉर्डर चेक प्वॉइंट पर इन बसों को न रोकने की सूचना दें। उन्होंने कहा कि इन बसों को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने के लिए अनुमति दें और सुविधा प्रदान करें।


राज शेखर ने कहा कि हम सभी जिलाधिकारियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे आज और कल उनके जिलों तक पहुंचने वाली बसों की डिटेल्स पर ध्यान दें। बसों से पहुंचने वाले सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था टर्निंग प्वाइंट्स पर की जाए। आगे की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए सभी के नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का रिकॉर्ड रखें। कृपया सभी संबंधित जिला अधिकारियों को इस विषय में सूचित करें और समय के अनुसार आवश्यक व्यवस्था करें।


हजारों की भीड़ के जमा होने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ गयीं। एक ओर प्रधानमंत्री ने टीवी पर कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने की बात करते हुए लोगों को एक-दूसरे से दूरी बनाने की अपील की थी। वहीं, दिल्ली-यूपी बॉर्डर समेत कई इलाकों में जब यह स्थिति देखी गई तो सवाल उठने लगे हैं।
दिल्ली में बिहार, यूपी जैसे प्रदेशों से हजारों लोग काम की तलाश में आते हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के खतरे की वजह से हुए लॉकडाउन में काम न होने की वजह से उनको खाने के लाले पड़ गए हैं जिसकी वजह से उनको पलायन होने पर मजबूर होना पड़ा रहा है।


बताया जा रहा है कि, दिल्ली की सीमा से लेकर यूपी के विभिन्न जिलों में लोगों को ले जाने का विशेष कार्य आज 28 अप्रैल और 29 मार्च तक जारी रहेगा।