घनघटा पुलिस की त्वरित कार्यवाही से महिला को मिला बैग


*बैग में था सोने चाँदी का गहना और अन्य कीमती सामान*
 घनघटा खलीलाबाद की निवासिनी महिला रिंकू आज दिनांक 4.12.2019 को अपने रिश्तेदार के यहाँ शादी में जाने के लिए एक प्राइवेट बस UPT50 BT 4442 में अपना बैग रखी जिसमें सोने चाँदी के जेवरात व सामान था, जब तक वह बस में चढ़ती तब तक बस स्टार्ट हो गयी और ड्राइवर बस लेकर चल दिया । महिला ने तुरंत धनघटा पुलिस से सम्पर्क कर मामले से अवगत कराया । इस पर धनघटा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए का0 वीरेन्द्र कुमार द्वारा बस को धनघटा चौराहे पर ओवरटेक कर रोक लिया गया तथा बैग को बस से सुरक्षित बरामद कर लिया गया । तथा प्रभारी निरीक्षक धनघटा द्वारा महिला को उक्त बैग थाना परिसर में सुपुर्द किया गया । महिला काफी परेशान थी, बैग में रखे जेवरात व सामान को पाकर महिला ने धनघटा पुलिस की सराहना की एवं बधाई दी ।