एसपी हेमराज मीना ने कसा अपराधियों पर शिकंजा

अभियान चलाकर  जमानत पर रिहा हुए अपराधियों का कराया सत्यापन।


1 साल में जमानत पर रिहा हुए अपराधियों का एसपी हेमराज मीना ने कराया सत्यापन।


 सम्पत्ति सम्बन्धी,एनडीपीएस,आबकारी एवं गोकशी में जमानत पर छुटे अपराधियों का कराया सत्यापन।


 पाँच वर्षो में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराध में प्रकाश में आये अभियुक्तो का भी कराया सत्यापन।


 जिले के सभी थानो के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का कराया सत्यापन।


बस्ती जिले के थाना प्रभारी द्वारा अभियान में रुचि लेकर की गयी  कार्यवाही 


 जमानत में रिहा हुए सम्पत्ति के 93 ,एनडीपीएस के 31 , आबकारी /गोकशी 207 अभियुक्तो का कराया गया सत्यापन : एसपी हेमराज मीना


  सत्यापन में सप्पत्ति के 59,एनडीपीएस के 24,आबकारी /गोकशी के 153 अपराधी  पाये गए मौजूद : एसपी हेमराज मीना
 
पाँच वर्षो मे सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में प्रकाश में आये 353 अपराधियों में से सत्यापन के दौरान 268 अपराधियों का किया गया सत्यापन ।


जिले में कुल 868 HS जिनमें 262 बन्द और 606 प्रचलित दुराचारियों का कराया गया सत्यापन: एसपी हेमराज मीना


472 प्रचलित दुराचारी एवं 170 बन्द  दुराचारी पाये गये मौजूद : एसपी हेमराज मीना


आभियुक्तो को थाने पर लाकर पूछताछ किया गया ,उनका फोटो लिया गया और भरा गया डोजियर: एसपी हेमराज


ठण्ड के मौसम में चोरी-नकबजनी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाया गया अभियान: एसपी हेमराज मीना


 आगे भी जारी रहेगा यह अभियान : एसपी हेमराज