असंगठित क्षेत्र में कार्यरत व्यापारियों को मिलेगा पेंसन,जिलाधिकारी बस्ती
बस्ती । ट्रेडर्स के लिए पेंशन योजना लागू की गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी।उन्होंने बताया कि 18 से 40 वर्ष के आयु के असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को इसका लाभ दिया जायेगा। इसके अन्तर्गत प्रति माह 55 रूपये से 200 रूपये अंशदान करके 60 वर्ष की आयु के बाद कम से कम 03 हजार रूपये पेंशन दी जायेगी। 


उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत व्यापारी यथा स्वनियोजित व्यापारी और दुकान मालिक, खुदरा व्यापारी, राइसमिल मालिक,तेल मिल मालिक, कारखाना मालिक, कमीशन एजेण्ट, रियलस्टेट ब्रोकर, छोटे होटल/रेस्टोरेन्ट मालिक अन्य स्वरोजगारी शामिल है। जिलाधिकारी ने बताया कि 31 मार्च 2020 तक 11100 का लक्ष्य पूरा करना है। अभी तक मात्र 54 श्रमिको ने अपना पंजीयन कराया है। 
उन्होंने बताया कि जनसुविधा केन्द्रों से पात्र व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके लिए आधार कार्ड, बचत बैंक खाता/जनधन खाता आवश्यक है। नामांकन प्रपत्र एलआईसी एवं श्रम विभाग की वेवसाइट पर उपलब्ध है। लाभार्थी इनके कार्यालयों से भी सम्पर्क कर सकते है।