स्कूल चलो अभियान को सफल बनाएं अभिभावक – शिक्षक तारकेश्वर मिश्र

 

*************************

किताबी ज्ञान के साथ ज़िंदगी जीने का सलीका सीखो ! मेरी संगत में जो आओगे तो जीवन खुशहाल हो जाएगा !! शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने की अपील करता नज़र आ रहा है ! जनपद अंबेडकरनगर के अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरपुर के शिक्षक तारकेश्वर मिश्र विद्यालय में नामांकन को बढ़ाने एवं बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने की मुहिम को लगातार गति दे रहे हैं ! गांव के विभिन्न मजरों में जाकर अभिभावकों एवं बच्चों को सरकारी स्कूल की सुविधाओं से परिचित करा रहे हैं ! अभिभावक भी सक्रिय रूप से जागरूकता गोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे हैं और बच्चों के नामांकन और प्रतिदिन स्कूल भेजने का आश्वासन दे रहे हैं ! कोविड संक्रमण काल में शिक्षक तारकेश्वर मिश्र की गतिविधि आधारित मोहल्ला क्लास में भी बच्चों एवं अभिभावकों की सक्रियता रही ! नए सत्र में स्कूल खुलने पर बच्चों के नामांकन बढ़ाने एवं स्कूल आने का प्रयास भी रंग ला रहा है ! जागरूकता अभियान में अनुचर भागीरथी के साथ अभिभावक अजय निषाद एवं शिवराम निषाद का सक्रिय सहयोग रहा !