राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन

 

बस्ती । राजा लक्ष्मेश्वर सिंह सेवा संस्थान द्वारा राज माता आशिमा सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘सर-ज़मीन-ए-हिन्द’ पुस्तक का विमोचन राजभवन में अतिथियों की उपस्थिति में किया । इस अवसर पर कवि सम्मेलन मुशायरे के साथ ही अन्तराष्ट्रीय कथक कलाकार पंडित अनुज मिश्रा की प्रस्तुति ने मन मोह लिया।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम


मुख्य अतिथि अशोक प्रसाद ने कहा कि अपने इतिहास को संजोये रखना हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है। राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्वयं में बड़े व्यक्तित्व थे और उनकी जयन्ती पर आयोजन पुनीत कार्य है। चन्द्रमौलि ने इतिहास के अनेक प्रसंगों की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि ‘सर-ज़मीन-ए-हिन्द’ पुस्तक आने वाले दिनों में ऐतिहासिक दस्तावेज साबित होगी।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, डा. आलोक प्रसाद आदि ने पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की स्मृतियों को साझा किया। कहा कि ऐसे व्यक्तित्व की स्मृतियां बनी रहें इसलिये ऐसे आयोजन आवश्यक है। मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति, सामाजिक कार्यकत्री डा. श्रेया प्रजापति ने कहा कि राज माता आशिमा सिंह ने ‘सर-ज़मीन-ए-हिन्द’ पुस्तक का लेखन कर स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन, भारतीय राजनीति और सामाजिक सृजन, संघर्षो के अनेक महत्वपूर्ण विन्दुओं को सहेजा है। निश्चित रूप से भावी पीढी के लिये यह अमूल्य धरोहर साबित होगी।समीक्षक श्री कमलापति पांडे जी ने पुस्तक के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ये पुस्तक स्वतंत्रता संग्राम के अनछुए पहलुओं को उजागर करती है जिससे इतिहास के शोधार्थी लाभ उठाएंगे।प्रकाशक शांति चौधरी ने प्रकाशन कार्य में आने वाली बाधाओं का जिक्र करते हुए लेखक की प्रकाशन हेतु अरुचि का भी वर्णन किया।

राज माता आशिमा सिंह, ऐश्वर्य राज सिंह ने आगन्तुको का स्वागत करते हुये कहा कि राजा लक्ष्मेश्वर सिंह सेवा संस्थान द्वारा समय-समय पर समाजसेवा के अनेक कार्य किये जाते हैं।

कार्यक्रम की कड़ी में आयोजित कवि सम्मेलन मुशायरे में  अध्यक्ष कमला पति पांडे सहित पंकज प्रसून, तारकेश्वरनाथ मिश्र ‘जिज्ञासु’ तनवीर जलालपुरी, माहेश्वर तिवारी, डा. बुद्धिनाथ मिश्र, रमाशंकर सिंह, डा. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ विनोद उपाध्याय, पं. परमात्मा प्रसाद उपाध्याय, राममणि शुक्ल, डा.राजेन्द्र सिंह, सत्येन्द्रनाथ श्रीवास्तव ‘ मतवाला’ श्याम प्रकाश शर्मा, पं. चन्द्रबली मिश्र, रहमान अली रहमान, अफजल हुसेन अफजल,डा पंकज कुमार सोनी, श्रीमती सरल पाण्डेय, शाद अहमद ‘शाद’ शिवा त्रिपाठी, दीपक सिंह प्रेमी, वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, पं. हरिश्चन्द्र शुक्ल, रीता पांडे"स्नेहा", रामायण धर द्विवेदी, ओम प्रकाश पाण्डेय, मीनू त्रिपाठी सुधा, समीर तिवारी शाडिल्य, दिग्विजय सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, नवनीत पाण्डेय आदि ने देर रात तक श्रेष्ठतम प्रस्तुति दी। श्रोता अनेक कविताओं और शायरी पर कभी ठहाका लगाते तो कभी गहरा सन्नाटा। कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ कवि डा. रामनरेश सिंह मंजुल ने किया एवम अध्यक्षता श्री कमलापति पांडे जी ने किया।

इसके पूर्व अनेक विद्यालयों के चयनित बाल कवियो ने अपनी प्रस्तुति दी। जूनियर वर्ग में प्रथम खुशी, सूर्यांस मिश्र द्वितीय, सीनियर वर्ग में प्रकृति शुक्ल प्रथम, राजेन्द्र कुमार द्वितीय और शाम्भवी तृतीय को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन कसौधन, शान्ती चौधरी, इन्द्रवास सिंह, राजेश चित्रगुप्त, बाबू कैलाशनाथ, दीवानचन्द पटेल, हरीश सिंह, वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय एडवोकेट के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम देर रात तक चला।



Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image