मंज़िल की तमन्ना ने सोने न दिया हमको -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

 अंबेडकरनगर साहित्य संगम के रचनाकारों द्वारा एस एस कोचिंग सेंटर एंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट शहजाद पुर अकबरपुर अंबेडकर नगर में एक भव्य कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ ! कोचिंग संस्थान के प्रबंधक श्याम कुमार कनौजिया के संयोजन व तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु के संचालन में कवि गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि राम चंद्र द्विवेदी सरल ने की ! प्रबंधक श्याम कुमार कनौजिया द्वारा मां सरस्वती की पूजा एवं माल्यार्पण के साथ गोष्ठी का शुभारंभ हुआ ! बाराबंकी के कवि कौशल सिंह सूर्यवंशी द्वारा वाणी वंदना प्रस्तुत की गई ! जहांगीरगंज से आए गीतकार संतोष श्रीकंठ ने पढ़ा -- उसकी आंखों की भंवर में कितने समंदर डूब गए ! हम डूबे तो क्या डूबे कितने कलंदर डूब गए ! टांडा से आए कवि प्रदीप माझी ने पढ़ा -- मौसम अब सुहाना हो गया है ! गिले-शिकवे सब पुराना हो गया है !! अकबरपुर के कवि संजय सवेरा ने पढ़ा -- ज़माने में अजब झोल करते हैं ! दो ध्रुव को मिलाने का खेल करते हैं !बाराबंकी के कवि कौशल सिंह सूर्यवंशी ने पढ़ा -- हर कदम हर मोड़ पर तुम हमें मिलते गए ! साथ पाकर हम भी तेरा फूल सा खिलते गए !! जलालपुर के शायर साबिर जलालपुरी ने पढ़ा -- रात होते ही चमकने को चले आते हैं ! जुगनू को भी खबरदार समझना होगा !! संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु ने पढ़ा -- मंज़िल की तमन्ना ने सोने न दिया हमको ! हां - बीज नफ़रतों के बोने न दिया हमको !! महरुआ से आए कवि रामचंद्र द्विवेदी सरल ने पढ़ा -- लूटो बेटा मिलकर लूटो लूटो पूरा देश ! कहीं बनाओ वेश तू नेता कहीं जोगी का वेश !! अध्यक्षीय काव्य पाठ के साथ ही कवि सरल द्वारा संयोजक - आयोजक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गोष्टी का समापन हुआ !! 

*********************

Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image