बस्ती :- वाणिज्य कर कार्यालय बस्ती के प्रांगण में कल जीएसटी पंजीयन के संबंध में एक मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता श्री बाबूलाल एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन वाणिज्य कर गोरखपुर जोन,गोरखपुर द्वारा की गई जिसमें एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 श्री सुभाष चंद एवं ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक वाणिज्य कर गोरखपुर श्री पीसी गुप्ता के साथ विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया l उक्त सेमिनार में जीएसटी पंजीयन के लाभ एवं उसके प्रचार-प्रसार के संबंध में चर्चा की गई वाणिज्य कर विभाग द्वारा दुर्घटना बीमा योजना के लाभ बताते हुए 04 फर्म स्वामियों के दुर्घटना के उपरांत 10-10 लाख रुपए का आदेश वितरित किया गयाl उक्त के अतिरिक्त पंजीयन कराए जाने के बारे में सेमिनार को विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं द्वारा पंजीयन कराए जाने की अपील की गई l
सेमिनार में ही जीएसटी पंजीयन कैंप भी लगाया गया जिसमें मौके पर ही 5 व्यापारियों द्वारा पंजीयन हेतु आवेदन किया गया उक्त सेमिनार में अधिवक्ता श्री मनमोहन श्रीवास्तव व श्री मनीष शंकर श्रीवास्तव तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी श्री सुभाष शुक्ला, श्री आनंद राजपाल श्री विश्वनाथ जयसवाल, श्री राजेश सिंह, श्री अशोक सिंह, श्री जगदीश अग्रहरी, श्री मनोज जी के साथ-साथ श्री बाबूलाल एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन वाणिज्यकर गोरखपुर, दयाशंकर डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर ,श्री श्रवण कुमार ,श्री आशुतोष मिश्रा एवं श्री अनिल शर्मा असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर बस्ती द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए व्यापारियों से अधिक से अधिक जीएसटी पंजीयन कराने की अपील की गईl उक्त के अतिरिक्त श्री विकास द्विवेदी असिस्टेंट कमिश्नर प्रशासन वाणिज्य कर बस्ती द्वारा सेमिनार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी प्रमुख बाजारों में संपर्क अभियान चलाते हुए जीएसटी पंजीयन से संबंधित लाभ के प्रचार प्रसार किए जाने की घोषणा की गईl दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों का विवरण 1-श्रीमती प्रिया भाटिया पत्नी स्वर्गीय श्री मधुर भाटिया प्रोपराइटर भारत कंपनी एंड पॉलीक्लिनिक गांधी नगर बस्ती 2- श्रीमती गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय मानसिंह प्रोपराइटर संदीप ट्रेडिंग कंपनी पचपेड़वा रोड बस्ती 3-श्री विजय सिंह पिता स्वर्गीय रजत सिंह प्रोपराइटर वैष्णवी इंटरप्राइजेज खेड़ी घाट भटोला बस्ती04- श्रीमती पिंकी सिंह पत्नी स्वर्गीय सत्येंद्र विक्रम सिंह मोहरीपुर बस्ती द्वारा श्री हेमंत यादव डिप्टी कमिश्नर / कार्यालय अध्यक्ष वाणिज्य कर बस्ती समस्त मीडिया बंधुओं को प्रचार प्रसार हेतु प्रेषित।