बस्ती।कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये,ऑनलाइन योग चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक योग प्रतियोगिता को लेकर विमर्श हुआ,बच्चों में योग भावना बढ़ाने,योग यूनिट से जोड़ने के साथ इंटर स्टेट योगा चैंपियनशिप आगामी 15 अगस्त 2021 को आयोजित पर चर्चा हुई,योग शिक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में इण्टर स्टेट ऑन लाईन योग चैंपियन शिप का आयोजन बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करेगा,विभिन्न राज्यों से योग से जुड़े बैठक में अपने विचार साझा किये,अनुपम मंडल वेस्ट बंगाल,योग शिक्षक,नेशनल लेवल योगा इंस्ट्रक्टर कुलदीप सिंह उत्तर प्रदेश,सुश्री सुमन गुप्ता यूपी,पवन वाला बहन हिमाचल प्रदेश,पूर्णिमा कुमारी हिमाचल प्रदेश,आशा बर्मन हिमाचल प्रदेश,हरिकुमार केरला,आलोक रंजन बिहार,गौतमी रंभा आसाम की सहभागिता रही,डॉ.बी. इस्लाम ने इंटर स्टेट योगा चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए बताया
प्रतिभागियों को लोअर टीशर्ट, कुर्ता पाजामा, ट्रेक सूट में योगा का 5 मिनट तक का वीडियो क्लिप,ऑन लाईन लाईव प्रतिभागिता की प्रक्रिया की जानकारी यथासमय दे दी जायेगी,प्रतिभागी बैक ग्राउंड में म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकते हैं, प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले वालों को टी-शर्ट,पी कैप प्रदान किया जाएगा और साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागीता का ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा,संचालन अमिताभ पाठक ने किया।