बस्ती।कोरोना काल में सबसे ज्यादे समस्या ऑक्सीजन को लेकर गए हुई यदि हम सभी अभी से यह तय कर लें कि घर हो या ऑफिस हमारा परिसर हरा-भरा होना चाहिए और ज्यादा आक्सिजन देने वाले पौधे लगाना शुरु कर दें तो आने वाले दिनों में सम्मिलित प्रयास द्वारा हम काफी हद तक पर्यावरण संरक्षण के साथ अपने और अपनों के लिए स्वास्थ्य वर्धक वातावरण उपलब्ध कराने में प्राकृतिक रुप से सहयोगी साबित हो सकते हैं यह विचार कम्पोजिट विद्यालय पचमोहनी विकास क्षेत्र सल्टौआ की प्रधानाध्यापिका सत्या पांडेय ने परिसर में पौध रोपड़ करते हुए व्यक्त किया,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुशील त्रिपाठी ने परिसर में पौधरोपण करते हुए कहा कि लगाए गए पौधों की देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है और हम इस जिम्मेदारी से पीछे नही हटेंगे,मनीष मेहंदीरत्ता,अरुण दुबे,नेहा सिंह,नीतू सिंह, तूलिका त्रिपाठी, राजेश कुमार, मुहम्मद यूनुस,सौरभ त्रिपाठी आदि की सहभागिता रही।