सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प


सामाजिक संस्था चेतना और एचसीएल फाउंडेशन द्वारा लखनऊ और नॉएडा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो की लीडर शिप और क्षमता वृधि पर काम करती है , चूकी कोरोना महामारी के चलते अभी सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान पुनः बंद हो गए तो ऐसे बच्चों के ऑन लाइन सेशन लिए जा रहे है इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑन लाइन सेशन लिया किया गया जिसमें सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बहुत ही उत्सुकता से प्रतिभाग किया। 

  इस अवसर पर सभी बच्चो ने अपने अपने मेसेज, ड्राइंग , और अपने लेखो के माध्यम से लोगो को बहुत अच्छे अच्छे मेसेज दिए और जागरूक किया और इस पर्यावरण को कैसे हरा भरा और स्वच्छ रखा जाय इस पर भी चर्चा की और अपनी बात रखी साथ ही बच्चों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए संकल्प लिया । इस अवसर पर जी जी आई सी विकास नगर में पढ़ने वाली कहकशा ,शिवानी, सलोनी, संध्या,हुदा फातिमा ,फलक आदि बच्चो ने सुंदर सुंदर ड्राइंग बना कर लोगो को जागरूक किया और सबा सैयद, प्रीती ,नेहा,रुख़सार ने अपने आस पास पेड़ पौधे लगाकर बच्चों व समाज के लोगो को जागरूक किया , वही जी जी आई सी इंदिरा नगर में पढ़ने वाले बच्चे सोनी ,रिया ,आकर्शी,अनुष्का, अंशिका ,पायल ने सभी बच्चो के बीच में अपने अपने विचार रखें और अच्छे अच्छे स्लोगन से लोगो को जागरूक किया,साथ ही नॉएडा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चों ने पर्यावरण से संबंधित अपनी ड्राइंग दिखते हुए स्पीच देकर लोगो को जागरूक भी किया |


इस अवसर पर चेतना संस्था के एडवोकेसी कॉर्डिनेटर राजेंद्र कुमार ने बताया कि हम सब को इस पर्यावरण के लिए कुछ न कुछ सदैव करते रहना चाहिए क्योंकि मानव आस्तिव इसी पर्यावरण पर ही निर्भर है इस समय जो ये महामारी चल रही है यह भी हमे सीख देती है कि पर्यावरण की अनदेखी नही की जा सकती ।

इस अवसर पर चेतना संस्था के फैसिलिटेटर अजय कुमार ने इन सभी बच्चों से कोआर्डिनेट कर इस पर्यावरण दिवस पर उनकी राय जानी और उनकी जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया ,साथ ही सभी बच्चों से यह वादा किया कि स्कूल खुलने के बाद आप सब के स्कूल में आकर पेड़ पौधे लगवाने और पर्यावरण को शुद्व रखने में हर संभव मदद करेंगे ।