तुम्हारा आशियाना मेरे लिए किसी जन्नत से कम नहीं --कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


 अपना आशियाना छोड़ इधर उधर भटकते क्यों हो !

अच्छा है कि अपने आशियाने को स्वर्ग बना लो तुम !!

*************************

तुम्हारे आशियाने की तारीफ करूं तो करूं कैसे !

एक आशियाने को सजाने में उम्र चली जाती है !!

*************************

तुम्हारा आशियाना मेरे लिए किसी जन्नत से कम नहीं !

अपने आशियाने में एक रात हमें ठहरने का मौक़ा दे दो !!

*************************

यूं तो बहुतों के आशियाने देखे हैं इस आँख से मैंने !

मगर तुम्हारे आशियाने की तस्वीर आँखों में बस गई !!

*************************

 कहाँ है मेरा आशियाना मुझे पता ही नहीं !

मेरे आशियाने का पता कौन बताए मुझको !!

*************************

बड़ी मुश्किल से तेरे आशियाने का पता मिला मुझको !

अब यहाँ पहुँच ही आया हूं तो ठहरने की इजाज़त दे दो !!

*************************

तेरे आशियाने का रंग निखर गया मेरे आ जाने से !

अपने आशियाने से मेरा रिश्ता जोड़ क्यों नहीं लेते !!

*************************

मैं अपनी खुशी का पैमाना तुम्हें कैसे बताऊं आखिर !

एक बार मेरे आशियाने आओ तो शायद जान जाओ !!

******************तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !

Popular posts
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image