बेसिक कोर्स टीम बढ़ाने की पहली कड़ी-कृष्णा स्वामी लीडर ट्रेनर मीट में ट्रेनरों ने साझा किया विचार

 


बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित लीडर ट्रेनर मीट में कृष्णास्वामी रामामूर्ति संयुक्त निदेशक लीडर ट्रेनर राष्ट्रीय मुख्यालय पचमढ़ी मध्यप्रदेश ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ट्रेनर की भूमिका वर्तमान परिस्थितियों में नये लोगों को जोड़ना,बेसिक कोर्स के द्वारा अपनी टीम बढ़ाना,उनकी स्काउटिंग योग्यता बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रेरित करना मुख्य है,बेसिक कोर्स ही पहली पौधशाला होती है,कोविड काल में भी जो लोग निरन्तर सेवाकार्य में जुड़े रहे वो बधाई के पात्र हैं।

डिप्टी डायरेक्टर लीडर ट्रेनर गाइड एम.एन. माचम्मा पचमढ़ी मध्य प्रदेश ने ट्रेनर कौन,ट्रेनर जॉब प्रोफाइल विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला,प्रादेशिक आयुक्त स्काउट डॉ.राजेश मिश्रा ने कार्यशाला को सम्बोधित किया,प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत ने समापन समारोह में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने संचालन करते हुए प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया,सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त आई टी अदनान हाशमी ने टेक्निकल सपोर्ट दिया।

प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत ने सबके प्रति आभार ज्ञापित किया,प्रादेशिक संगठन आयुक्त राजेन्द्र सिंह हंसपाल,प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड कामिनी श्रीवास्तव,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड देवकी शोभित ने सत्र को सम्बोधित किया,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर बस्ती मण्डल सुरेश प्रसाद तिवारी के साथ जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह की प्रतिभागिता रही।

Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image