प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने कार्यशाला को किया सम्बोधित

 


बस्ती।प्रादेशिक योगा इन्ट्रक्टर कार्यशाला में सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ.परमेश्वर अरोरा ने कहा स्वास्थ्य को हम सामान्यता चार रूपों में देखते हैं,शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक स्वास्थ्य,अध्यात्मिक स्वास्थ्य आज के समय को देखते हुए आर्थिक स्वास्थ्य और जोड़ दिया गया,डॉ.इस्लाम ने सूक्ष्म व्यायाम एवं सरल सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया।

आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के संपूर्ण आसनों का अभ्यास डॉ. महेश कुमार मुछाल एव महेश कुमार ने कराया जिसमें सूक्ष्म व्यायाम खड़े होकर किए जाने वाले आसन ग्रीवा चालन, स्कंद चालन,कटी संचालन एवं घुटना चालन,बैठकर किए जाने वाले आसन,पेट के बल लेटकर किए जाने वाले आसन,और पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास,वंदना तिवारी में प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया,उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ.प्रभात कुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित किया,प्रादेशिक संगठन कमिश्नर कमिश्नर राजेंद्र सिंह हंसपाल ने शिविर को सम्बोधित किया।प्रादेशिक योगा क्विज में अजय कुमार वर्मा बस्ती ने प्रथम,ज्योति भार्गव अलीगढ़ द्वितीय,प्रदीप कुमार शामली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जनपद बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह,जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,सचिव डॉ. हरेन्द्र सिंह,डीओसी अमित शुक्ल,विकास भट्ट,परवीन बानो सहित जीपी गुप्ता, सोनम मौर्या, डॉ. अभिनव सिंह,अनु,प्रियंका सिंह,लक्ष्मी गुप्ता,सुमन गुप्ता,सीमा कश्यप,अर्चना सिंह, ज्योति सिंह,कुलदीप,यशोदा आदि की सहभागिता रही,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर आईटी अदनान हाशमी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Popular posts
बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने चार्ज ग्रहण किया,2008 बैच के आईएएस है श्री सिंह
Image
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
दिल्ली:- 12 साल के लड़के ने 18 साल की लड़की को किया गर्भवती, अस्पताल में बच्चे को जन्म देकर लड़की ने किया खुलासा
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि को पत्रकारिता दिवस के रूप में में मनाया गया
Image