निरालानगर में मनाया गया महाराजा सुहेलदेव राजभर विजय दिवस

 


आज दिनाँक 10/06/2021 को भारत देश के राष्ट्र रक्षक राष्ट्र वीर चक्रवर्ती संम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के विजय दिवस पर अखण्डनगर के निरालानगर के महाराजा सुहेलदेव पार्क में एक संगोष्ठी आयोजित कर महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात अनिल राजभर ने अपने सम्मबोधन में समाज में पनपी बुराईयों पर लोंगों का ध्यान आकृष्ट करते हुये कहा कि समाज में पनपी आपसी द्वेष,बैमनष्यता को त्यागकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढें और साथ-साथ में देश जिस कोविड महामारी से गुजर रहा है उससे भी बंचे सोसल डिस्टेन्स का पालन करते हुये महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के इतिहास से प्रेरणा लें कि किस तरह से महाराज सुहेलदेव आपस में अवध प्रान्त के राजाओं को साथ मिलाकर देश को लूट रहे विदेशी अक्रान्ताओं को पराजित कर देश का मस्तक ऊँचा किया और उस विदेशी आक्रान्ता को मुँह की धूल चटाने के बाद लगभग 150 साल भारत देश पर किसी विदेशी आक्रान्ता ने आक्रमण करने की सोच नहीं पाया इस कार्यक्रम में सुभासपा के अयोध्या मंण्डल के मण्डल अध्यक्ष आनिल राजभर,दीलिप राजभर,रमेश चन्द्र यादव,राकेश राजभर,शिव राजभर,अर्जुन राजभर,सोनू राजभर,सुनील राजभर,अखिलेश राजभर,दिनेश राजभर आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संयोजन अनिल राजभर ने किया

Popular posts
बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी, 2016बैच के है आईपीएस अधिकारी,
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image