बस्ती। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल,जिला प्रशासन की मंशा के मुताबिक स्काउट गाइड के लोग जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए हर किसी को अपने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने और उसको लगातार अपडेट करते रहने के लिये जागरूक करने की मुहिम चलाए हुए हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट और जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि रोडवेज बस स्टेशन के आसपास संजय पाण्डेय, मनोज कुमार, राजदेव आदि को आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला मुख्यायुक्त स्काउट दलसिंगार यादव,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला सचिव हरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय,डीओसी अमित शुक्ल की देखरेख में स्काउट गाइड के वालंटियर लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए आरोग्य सेतु ऐप अपनी अपनी मोबाइल में डाऊन लोड करने और उसे लगातार अपडेट करते रहने,मास्क का लगातार प्रयोग करने,दो गज की दूरी बनाए रखने के लिये लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं।