इनर व्हील क्लब बस्ती मिड डाउन द्वारा फेट 2021 का शानदार आयोजन,मेले में महिला सशक्तिकरण की थीम, लोगो ने किया तारीफ

 


बस्ती,3 जनवरी 2021, इनर व्हील क्लब बस्ती मिड डाउन द्वारा फेट 2021 का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्ती के सीओ सिटी श्री गिरीश सिंह रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की और समय-समय पर इनरव्हील क्लब और ध्रुवीय क्लब बस्ती मिडटाउन द्वारा किए जाने वाले समाजिक कार्यों की चर्चा की। और यहां पर लगे स्टॉल्स की तारीफ की जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वरचित सामग्री उपलब्ध थी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार केवल बस्ती में बनाए जाने वाली यूनिक चीजों का प्रचार प्रसार होगा और दूर तक लोग इसे जानेंगे। इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा लोगों में आपसी साहचर्य वह मेलजोल बढ़ेगा। 

इस मेले में हर एज ग्रुप के बच्चों ने खूब डांस और मौज मस्ती की। मेले में ओम सेंटर द्वारा स्वास्थ्य चेकअप काउंटर, हरबा लाइफ न्यूट्रीशन काउंटर, एक्यूप्रेशर काउंटर, भारतीय जीवन बीमा निगम काउंटर, बुमन हेल्पलाइन काउंटर, गुड बेकर काउंटर, जे जे पिज्जा काउंटर, फॉन स्वीट, महालीन काउंटर, माइंड जिम काउंटर, मानिक बेकर्स, केसरिया कैटरर्स, कीर्ति ट्रेडर्स वुडन ब्रांडीक्राफ्ट, आशा वस्त्रालय द्वारा बुटीक, बाबा इंडस्ट्रीज, बबलू मेहंदी वाले चोकोहब किड्स, परिजात कलेक्शन, रिहैब प्लस डे कैर सेंटर, वर्ल्ड फैशन वैली, महेश गिफ्ट सेंटर, फॉन वन कुल्हड़ चाय,

अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता ने बताया मेले में महिला सशक्तिकरण की थीम रखी गई थी, जिसके तहत स्व उद्यमी महिलाओं को बढ़ावा दिया गया


कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में स्टीरियो क्लब के अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता, रोटेरियन महेंद्र कुमार सिंह, रोटेरियन कुलदीप सिंह, रोटेरियन प्रमोद गड़िया, रोटेरियन आनंद गोयल, रोटेरियन अरुण कुमार, रोटेरियन विनीत गुप्ता रोटेरियन राजन गुप्ता, रोटेरियन दिलीप गुप्ता, रोटेरियन अखिलेश कुमार दुबे, रोटेरियन सतीश सिंघल, रोटेरियन कुलदीप सिंह, रोटेरियन मनोज अग्रवाल, डॉ विजय कुमार गुप्ता, तारिक जमील खान, डॉ अभिषेक, पी एन सिंह, डॉ आलोक रंजन, & शहर के अन्य 

गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चित्रांश क्लब की ओर से राजेश चित्रगुप्त, दुर्गेश श्रीवास्तव, मोहम्मद इस्माइल आदि सहयोगी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन अविनाश श्रीवास्तव जी ने किया। कार्यक्रम में वूमेन पावर लाइन के काउंटर पर एस आई निधि यादव की टीम ने कमान संभाली साथ में एस ओ पुरानी बस्ती, एस ओ हस्तक्षेपिन दरवाजा भी अपनी टीम के साथ सहयोग किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विमल यादव, चंदन गौड़, अवधेश कुमार, संदीप चौरसिया, रमेश चौरसिया, सनी दूबे, राकेश कुमार, शैलेश उपाध्याय, पवन गॉड, शिवम, किरण यादव, विनय आदि उपस्थित रहे।