संतकबीरनगर। 25 दिसम्बर को राजकीय इंटर कॉलेज खलीलाबाद की व्यायाम शिक्षिका सोनिया को मंडल मुख्यालय बस्ती में प्रेस क्लब बस्ती के भवन में शब्द सुमन राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के छठा स्थापना दिवस के अवसर पर शब्द सुमन मासिक पत्रिका के संपादकीय वर्ग द्वारा व्यायाम शिक्षिका श्रीमती सोनिया को शिक्षा व सामाजिक कार्यों में अपना योगदान अनवरत देने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ जिसमें मंडल के लेखक व कवियों ने शिरकत की इस कार्यक्रम में शब्द सुमन के संरक्षक डॉक्टर त्रिभुवन प्रसाद मिश्र निदेशक विनोद कुमार उपाध्याय प्रधान संपादक डॉ वीके वर्मा संपादक डॉक्टर रामकृष्ण लाल जगमग समेत सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
(कालिन्दी मिश्रा)