"काव्यांजलि" में युवा कवियों ने दिखाया अपना जौहर

 


रोल-बोल गोरखपुर, द्वारा आयोजित "काव्यांजलि" ने बहुत से युवा कवियों को मंच प्रदान किया इसमें युवा कवियों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया और अपने जज़्बे को प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम की शुरुआत अलका श्रीवास्तव में अपने डांस के साथ किया इस कार्यक्रम में कवियों ने अपनी कविताओं में "नारी सशक्तिकरण" को धयान में रखते हुए प्रस्तुति दी इसके मुख्य अतिथि रहे "इंडिया न्यूज़" के चीफ एडिटर "अरविन्द चतुर्वेदी" जी साथ की साथ गोरखपुर के तमाम बड़े लोग शामिल हुए ! K P Singh (रजिस्ट्रार ,AIIMS, गोरखपुर), "सुप्रिया द्विवेदी" MD, (Rangrezza Restaurant) विजय श्रीवास्तव (सामाजिक कार्यकर्ता), अजय मिश्रा (सचिवालय) रेणु सिंह (पत्रकार) और Dr. रंजना जायसवाल (कवि) मौजूद रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन कलाकारों को मंच प्रदान करना है जिनको किसी न किसी कारण से मंच नहीं मिल पाया है 



इस कार्यक्रम का सञ्चालन बुशरा परवीन ने किया जिनके साथ दिया Rj निखिल ने इस कार्यक्रम में प्रतिभागी रहे फरहान आलीम क़ैसर ,सुमैया सिद्दीकी, इकबाल अशरफ , सलीम Mazhar, सारिका पाल, चाँदनी त्रिपाठी इत्यादि ! इसमें एक खास परफॉरमेंस दिया नन्ही कलाकार शिवांशी ने! गोरखपुर चैप्टर की ज़िम्मेदारी निभा रहे अंकित श्रीवास्तव और उनके साथ प्रबल रंजन ने लोगो को इस कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया और हर महीने एक ऐसा इवेंट कर गोरखपुर के टैलेंट को प्रमोट करने का वादा किया! रोल-बोल टीम के कुछ एक्टिव मेंबर जैसे जहानवी श्रीवास्तव ने भी अच्छा सहयोग दिया!

Popular posts
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
हक़ीक़त की दुनिया आंखें खोल कर देखो – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image