* प्रेस का संग्रह *
चेतना संस्था और एच ० सी ० एल ० फाउंडेशन के तत्वाधान में यू ० एन ० सी ० आर ० सी ० सी ० 31 वी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर बाल सहभागिता जागरूकता सप्ताह का पाठम्भ श्री पुनीत मिश्रा (उप निदेशक महिला एवं बाल शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश) के द्वारा किया गया, इस सत्र में लखनऊ और नोएडा के सरकारी। स्कूलों में पढ़ने वाले 120 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे, इस सत्र के सत्रम्भ में बच्चो को सम्बोधित और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए प्रमुख अतिथि गण उपस्थित रहे श्री दिनेश कुमार (बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ), कुलदीप रंजन (अध्यक्ष बाल भवन समिति लखनऊ), श्री नरेंद्र सिंह पवार (इंचार्ज बी.एस. ए गौतम बुद्ध नगर), श्री अतुल सोनी (जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर) इन सभी बच्चों ने बच्चो को सम्बोधित किया और सभी बच्चो को यू 0 एन 0 सी 0 आर 0 सी 0 सी 31 की 31 सालगांथ की जीत दी।
इस अवसर पर श्री कुलदीप रंजन जी ने बताया कि कोई भी बच्चा जो 18 साल से कम है यदि कोई भी शोषण का शिकार होता है तो वह 1098 नंबर डायल करके अपनी बात हम तक पंहुचा सकता है फिर हम उसकी काउन्सलिंग करके उसका उचित मूल्यांकन करें। ।
श्री पुनीत मिश्रा जी ने यू 0 एन 0 सी 0 आर 0 सी 0 सी 0 के महत्व को बच्चो को बताया और बच्चो को विस्तार से सम्बोधित किया और बताया की आप की मदद के लिए बहुत सारे लोग है बस आप को अपनी बात बतानी है और पढाई से जुड़ना है तभी आप अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे। एक सभ्य और सचेत नागरिक बनने के कारण हम क्यों आगे बढ़ सकते हैं जब पढ़ेंगे।
श्री अतुल सोनी (जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर) चेतना संस्थान और एच 0 सी 0 एल 0 फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए बच्चो से कहा कि बच्चो हम लोग हर समय आपकी मदद के लिए कृपया है बस आप लोगन व मेहनत के साथ पढ़ते हैं। आगे और पीछे बढ़ते रहना।
श्री दिनेश कुमार (बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ) ने बताया की कैसे शिक्षा विभाग ने कोरोना काल में बच्चो को पढ़ाने ने के तौरको में बदलाव किया है उन्होंने कहा है कि हमने दूरदर्शन, रेडिओ आदि के माध्यम से बच्चो को शिक्षा से जोड़ने की हर सम्भव कोशिश की। है।
एच ० सी ० एल ० फाउंडेशन से उपस्थित सोनल जी ने बच्चो को सम्बोधित किया और एच ० सी ० एल ० फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर के कक्षा 8 में पढ़ने वाली बालिका सबा सैय्यद ने कहा की इस बाल जागरूकता सप्ताह में होने बाले प्रोग्रामिंग से हमको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा आज ही हमको बहुत महत्वपूर्ण जानकारीिया मिली है इसके लिए हम सभी को अपनी तरफ से आपको बधाई। सभी अधिकारों और सर मेडम का धन्यवाद करते हैं।
श्री भूपेंद्र शांडिल्य जी ने इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए बच्चो को बताया की 20 नवंबर 1989 को बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक हुयी जिसमें निर्णय लिया गया की बच्चो को उनके अधिकार दिए और बच्चो को उनके अधिकार दिलाने में उस देश की सरकार । जिम्मेदारी होगी
अंत में राजेंद्र कुमार ने सभी बच्चो और बच्चों को सम्बोधित करते हुए साप्ताहिक कार्यक्रम के बारे में होने वाली प्रतिदिन एक घंटे की ज़ूम पर क्लास होगी जिसमें कि बाल भागीदारी और लीडर के गुणों के बारे में बताया जाएगा इसके साथ ही साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। ।