बस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर शासन की मंशा के मुताबिक यात्रियों को बेहतर सुविधा सुरक्षा देने के उद्देश्य चालकों परिचालकों को प्राथमिक सहायता चिकित्सा का प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट नेशनल लेवल ट्रेनर कुलदीप सिंह और जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,नेशनल लेवल ट्रेनर सत्या पांडेय द्वारा दिया गया सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी सिंह की अगुवाई में और शासन की मंशा के अनुसार बस्ती डिपो के चालकों एवं परिचालकों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता के प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के चोट लगने की स्थिति में प्राथमिक सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, साथ ही साथ अचानक स्ट्रेचर की आवश्यकता पड़ जाने पर वैकल्पिक रूप से सीमित संसाधन में स्ट्रेचर बनाने की तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में राम प्रताप सिंह,तहसीलदार सिंह, आरपी सिंह सहित बस्ती डिपो के चालकों,परिचालकों की सहभागिता रही।