गैरों का सुख उसके बिगड़े मन को भाए कैसे -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

दीप जलाकर गीत खुशियों के गा लेंगे ! 


बिगड़ा हुआ सारा काम हम बना लेंगे ! 


तुम हैरान क्यों हो रहे हो इस ज़माने में ! 


हम ज़माने को अपने अनुकूल बना लेंगे !! 


*************************


मेरी ज़िंदगी का दर्द उसे समझ में आए कैसे ! 


गैरों का सुख उसके बिगड़े मन को भाए कैसे ! 


संस्कार और अनुशासन तो है ही नहीं उसमें ! 


उसका दिल सुकून का एहसास पाए कैसे !! 


*************************


मेरी खुशी का कोई पैमाना तो समझो ! 


बिगड़ा है किस कदर ज़माना तो समझो ! 


इंसानियत का पाठ मैं सिखाना चाहूं तुमको ! 


मगर तुम मेरे दिल का तराना तो समझो !! 


*************************


मुझे घड़ियाली आंसू बहाना नहीं आया ! 


किसी को मुश्किल में फंसाना नहीं आया ! 


ज़माने के रवैये से बहुत एतराज है हमको ! 


कदम चल रहे हैं फिर भी ठिकाना नहीं आया !!


*************************


हमारी ख्वाहिशों का मोल मत लगाना ! 


प्यार जता कर मुझसे दूरी मत बनाना ! 


बड़े क़ीमती हैं जज़्बात मेरे समझ लेना ! 


प्यार के रिश्तों को कभी ठेंगा मत दिखाना !! 


****************** तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
बस्ती :- राजा मैदान कोरोना जांच कैंप,मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा पांच स्वास्थ्य कर्मियों ने स्थानीय लोगों की जांच की
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image