आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर एवं बाल कलाकार अमन राजभर को मिला स्वादेश गौरव सम्मान एंव राष्ट्रीय पुरस्कार


उत्तर प्रदेश बीते लाॅकडाउन के समय में देश में हो रहे विशेष प्रतिभावान कलाकारों के लिये आॅनलाईन स्वादेश गौरव सम्मान के लिये आॅनलाईन आवेदन हुआ था जिसमें आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर एंव बाल कलाकार अमन राजभर ने आवेदन किया था तथा स्वादेश गौरव संम्मान के निर्णायक कमेटी ने नाममित कर सम्मान समारोह कोरोना लाॅकडाऊन के बाद करने का निर्णय लिया तथा आज सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के शुभ अवसर पर स्वदेश संस्थान भारत ने अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एंव आर्ट गैलरी अयोध्या (संस्कृति विभाग उ०प्र०)में संग्रहालय के उप निदेशक योगेश कुमार,कार्यक्रम संयोजक एस.बी.सागर, कृषि वैज्ञानिक नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के डा०पंकज कुमार मौर्य,होम्योपैथ चिकित्सक डा०उपेन्द्रमणि त्रिपाठी,गैलरी पीथिका संयोजिका एंव अन्य सम्मानित मंचस्थो ने अंगवस्त्र,प्रसस्तिपत्र,स्मृतिचिह्न भेंट कर आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर एंव बाल कलाकार अमन राजभर को स्वदेश गौरव संम्मान से सम्मानित किया एंव साथ-साथ मे अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एंव आर्ट गैलरी अयोध्या संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित 31अक्टूबर 2020 को राष्ट्ररीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर राष्ट्रीय प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एंव आर्ट गैलरी संस्कृति विभाग उ०प्र०के उप निदेशक श्री योगेश कुमार ने एक बार पुनः आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर व बाल कलाकार अमन राजभर को पुरस्कृत किया इस दोनों कार्यक्रम के संयोजक एस.बी.सागर प्रजापति जी रहे