आज से रेलवे में वेटिंग का झमेला खत्म,मिलेगा केवल कंफर्म टिकट…


बस्ती, ट्रेन में कंफर्म टिकट लेने के लिए आप क्या करते हैं,महीनों पहले टिकट बुक करते हैं या फिर कोई सोर्स लगाकर वेटिंग टिकट को कंफर्म कराने का जुगाड़ बैठाते हैं,फिर भी कोई गारंटी नहीं कि आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं।लेकिन अब वेटिंग टिकट का झंझट ही खत्म होने वाला है।रेलवे ने आज से क्लोन ट्रेनें चलाने की शुरुआत कर दी है,जिसके लिए आपको सिर्फ सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा.


 


आज से चलेंगी 40 नई क्लोन ट्रेनें


 


रेल मंत्रालय के मुताबिक आज यानी 21 सितंबर से क्लोन ट्रेनों की शुरुआत होगी। पहले चरण में 20 पेयर ट्रेनें यानी 40 ट्रेनें चलाई जाएंगी,रेल मंत्रालय के मुताबिक पहले चरण में कुछ खास रूट पर यह क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी।जहां पर पैसेंजर ज्यादा हैं और यात्रियों को कंफर्म टिकट बहुत ही कम मिलता है, ऐसे रूट्स को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है।


कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें?


1. सहरसा से नई दिल्ली – नई दिल्ली से सहरसा


2. राजगीर से नई दिल्ली – नई दिल्ली से राजगीर


3. दरभंगा से नई दिल्ली – नई दिल्ली से दरभंगा


4. मुजफ्फरपुर से दिल्ली – दिल्ली से मुजफ्फरपुर


5. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली – नई दिल्ली से राजेंद्र नगर 


6. कटिहार से दिल्ली – दिल्ली से कटिहार


7. न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर- अमृतसर से न्यूजलपाई गुड़ी


8. जयनगर से अमृतसर – अमृतसर से जयनगर 


9. वाराणसी से नई दिल्ली – नई दिल्ली से वाराणसी


10. बलिया से दिल्ली – दिल्ली से बलिया


11. लखनऊ से नई दिल्ली – नई दिल्ली से लखनऊ 


12. सिकंदराबाद से दानापुर – दानापुर से सिकंदराबाद


13. वास्को से निजामुद्दीन – निजामुद्दी से वास्को 


14. बेंगलुरू से दानापुर – दानापुर से बेंगलुरू 


15. यशवंतपुर से निजामुद्दीन – निजामुद्दीन से यशवंतपुर


16. अहमदाबाद से दरभंगा – दरंभगा से अहमदाबाद


17. अहमदाबाद से दिल्ली – दिल्ली से अहमदाबाद 


18. सूरत से छपरा – छपरा से सूरत 


19. बांद्रा से अमृतसर – अमृतसर से बांद्रा 


20. अहदाबाद से पटना – पटना से अहमदाबाद।


 


 


Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image