तुम्हारे किरदार में चमक आएगी वेद ,गीता और कुरान पढ़ कर -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


स्वाभिमान की रस्मों का ज्ञान अगर होता सभी को आज ! 


शायद भारतीय समाज की तस्वीर इतनी मैली नहीं होती !! 


*************************


ज़िंदगी जीना ज़रूरी है सभी को मगर स्वाभिमान के साथ ! 


स्वाभिमान पर आई आंच इज़्ज़तदार को कुबूल नहीं कभी !! 


*************************


काम कैसा भी करो रोजी रोटी के लिए मगर ! 


स्वाभिमान ज़रूरी है तुम्हारे हर किरदार में !! 


*************************


बिगड़े दौर में हर किरदार पर संकट नज़र आता है ! 


स्वाभिमान की बातें ज़माने में अब करता ही कौन है !! 


*************************


स्वाभिमान ज़िंदा रहे तो आदमी की हर जगह इज़्ज़त है ! 


वरना इस खुदगर्ज़ ज़माने में इज़्ज़त की फ़िक्र है किसको !! 


*************************


अपने धर्म और संस्कृति के साथ अपना स्वाभिमान कायम रखो ! 


तुम्हारे किरदार में चमक आएगी वेद ,गीता और कुरान पढ़ कर !! 


************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image