बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रुधौली शक्ति सिंह के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सोनहा राजेश कुमार मिश्र व टीम द्वारा वांछित अभियुक्त शिवपुजन वर्मा पुत्र स्व0 बेचन वर्मा निवासी ग्राम रूस्तम पुर थाना सोनहा जनपद बस्ती को आज चक्कर चौराहे से बनजरिया जाने वाले मोड़ से गिरफ्तार किया गया।
ज्ञातhहो कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 02.06.2020 को औड़ जंगल मे ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर लैपटॉप और नगद रुपये की चोरी की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सोनहा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है आधा दर्जन से अधिक मुकदमे थाना कोतवाली बस्ती व संतकबीर नगर में दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस एस आई दिवाकर यादव,उ0नि0 भारती थाना सोनहा जनपद बस्ती शामिल रहे। .