ग़ाज़ियाबाद । एम एम एच कॉलेज के छात्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सनोवर खान ने पर्यटन विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश के सहयोग से माइंडशेयर युवा नामक संस्था द्वारा आयोजित योग महोत्सव 21 जून से 10 अगस्त 2020 के अंतर्गत आलेख प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
आलेख प्रतियोगिता में सनोवर खान ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओ के योगदान पर लिखते हुए निर्णायक मंडल को प्रभावित किया । एक महीने से अधिक चली इस प्रतियोगिता का परिणाम 74वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग के सचिव आई ए एस जितेन्द्र कुमार द्वारा ऑनलाइन घोषित किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त होने के परिणामस्वरूप सनोवर खान को एक कार्यक्रम के दौरान अमेज़न अलेक्सा पुरुस्कार स्वरूप दिया जाएगा। सनोवर खान कि इस उपलब्धि पर पूरे महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम के जैन ने सनोवर खान बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चौधरी, डॉ गौतम बेनर्जी एवं श्रीमती आरती सिंह और कॉलेज के समस्त अध्यापको ने सनोवर खान को बधाई दी।