डा. कफील का उत्पीड़न बंद करे सरकार- डा. वाहिद,कांग्रेस ने किया डाक्टर कफील खान के रिहाई, बहाली की मांगकांग्रेस ने किया डाक्टर कफील खान के रिहाई, बहाली की मांग


बस्ती । कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैंन डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने प्रदेश की योगी सरकार से मांग किया है कि बी.आर.डी. मेडिकल कालेज के बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर कफील खान को जमानत पर रिहा कराकर उन्हें बहाल किया जाय। 


सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि डियूटी के दौरान आक्सीजन खत्म हो जाने पर बाहर से आक्सीजन मंगाकर मासूम बच्चों की जान बचाने वाले डा. कफील खान के साथ सरकार शत्रुतापूर्ण व्यवहार न करे और मानवीय संवेदना के आधार पर उन्हें रिहा किया जाय। बताया कि कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देश पर समूचे प्रदेश में डा. कफील खान की रिहाई के लिये अभियान चलाया जा रहा है। 22 जुलाई से 30 जुलाई तक हस्ताक्षर अभियान, 3 अगस्त से 5 अगस्त तक शोसल मीडिया पर डा. कफील खान के रिहाई के लिये अभियान चलाया गया, मजारों पर चादर चढाकर रिहाई की दुआ मांगी गई। लगातार मांग के बावजूद न जाने क्यों प्रदेश सरकार डा. कफील की रिहाई को लेकर गंभीर नही है। कहा कि सरकार को किसी चिकित्सक के प्रति इस प्रकार से हृदयहीन नहीं होना चाहिये। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है और उसका स्वागत होना चाहिये। इस प्रकार का उत्पीड़न ठीक नहीं।


प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू, अलीम अख्तर, अलीम अख्तर, सेराज अहमद इदरीसी, अरशद मसूद, सलाहुद्दीन, गंगा मिश्रा आदि शामिल रहे।