बस्तीः श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का स्वप्न पूरा हो रहा है। कुछ वर्ष पूर्व तक यह असंभव लगता था फिर भी इस स्वप्न को साकार करने के प्रयत्न लगातार जारी रखे गये। अब जबकि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का समय निकट आ रहा है तो आंदोलन करने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के मल्लूपुर निवासी समाजसेवी प्रेरक मिश्र भी मंदिर निर्माण के लिए रचनात्मक आंदोलन कर रहे थे।
कहते हैं कि श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए मैंने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम शुरू किया तो दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हजारों लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में सहभाग किया। इसी दौरान ध्यान में आया कि हनुमान चालीसा बहुत लोगों को कंठस्थ नहीं है तो निःशुल्क हनुमान चालीसा पुस्तक का वितरण शुरू किया। अब तक चार हजार से अधिक लोगों को हनुमान चालीसा का वितरण कर चुके हैं। यह क्रम भूमि पूजन के दिन तक चलता रहेगा। समाज में भ्रमण करते समय यह ध्यान में आया कि युवा पीढ़ी श्री राम मंदिर आंदोलन के बारे में कम जानती है और रुचि भी कम ले रही है।
यदि न्यायालय और सरकार मंदिर निर्माण का आदेश भी दे दे, तो मंदिर निर्माण होगा। इस कार्यक्रम में पहली बार श्री प्रेरक के साथ 43 युवाओं ने मोटरसाइकिल यात्रा की और विवादित स्थल कहे जाने वाले स्थान का दर्शन किया और श्री राम मंदिर परिसर की दुश्वारियो को महसूस किया। मंदिर आंदोलन से जुड़ने का संकल्प लिया। श्री राम दर्शन यात्रा में 300 से अधिक युवाओं ने भागीदारी की। श्री प्रेरक कहते हैं कि मंदिर निर्माण का संघर्ष तो 500 वर्षों से चल रहा है लेकिन सौभाग्यशाली हम लोग हैं जिन्हें भव्य मंदिर निर्माण अपनी आंखों से देखने का मौका मिल रहा है। एक नहीं सैकड़ों जन्म भी श्री राम के नाम पर न्योछावर हो तो खुशी होगी।