भाजपा समाज में साम्प्रदायिक घृणा और नफरत फैला रही है:-सिद्धेश कुमार सपा नेता


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिद्धेश कुमार सिन्हा ने रविवार को बरवा शिव मंदिर के निकट पार्टी के सेक्टर प्रभारियों, बूथ अध्यक्षों का स्वागत करते हुये उनका हौसला बढाया। कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जिस तत्परता के साथ पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों की मदद किया उसी हौसले के साथ 2022 में सत्ता परिवर्तन के लिये जुट जाना है।


सपा नेता सिद्धेश कुमार ने कहा कि बिना यूथ और बूथ के मजबूती के कोई बदलाव संभव नही है। भाजपा समाज में साम्प्रदायिक घृणा और नफरत फैला रही है। जिस समय कोरोना से अनेक मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, लाखों लोगों की नौकरियां और जीविका के साधन समाप्त हो रहे हैं ऐसे में भाजपा मंदिर निर्माण का राजनीतिकरण कर रही है। श्रीराम सबके हैं, सबमें हैं, श्रीराम पर राजनीति बंद होनी चाहिये।


इस मौके पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुये सेक्टर प्रभारी यशपाल सिंह यादव, अनिल यादव, इम्तियाज, नीतेश चतुर्वेदी, मोहम्मद आसिफ व सेक्टर प्रभारी, करही रितेश यादव,र विन्द्र चौधरी, परशुराम, अरविंद चव्हाण ,भीम सेन, अनिल निषाद,धु्रव चौधरी, यशपाल, सर्वजीत सोनकर,आमिश खान,बंटी प्रजापति बूथ अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय नेता, पदाधिकारी शामिल रहे।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
शहीद दिवस पर कवियों ने अपनी रचनाओं से शहीदों को दी श्रद्धांजलि,तिरंगे पर कभी जो आंच आए मंज़ूर नहीं हमको – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image