बस्ती कप्तान गंज विधायक के फोन पर आया धमकी भरी काल, पीएम मोदी को उड़ाने की धमकी दी,इंटरनेशनल नंबर से थी काल


बस्ती। जिले के कप्तानगंज विधान सभा क्षेत्र के विधायक चंद्रप्रकाश शुक्ल दोपहर में जनसुनाई कर रहे ‌थे। इसी बीच एक विदेशी कॉल उनके मोबाइल पर इस कॉल में कोई पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर प्रधानमंत्री को उड़ाने की धमकी दे रहा था। कॉल के दौरान उसने पूर्व प्रधानमंत्री तथा सेना के एक अधिकारी को मारने में अपनी भूमिका बताई है। कॉल समाप्त होने से पहले वह एक समुदाय विशेष का जिंदाबाद का नारा भी लगाया है।


विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि इस मामले को लेकर मंगलवार को एसपी से मिलकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।विधायक ने बताया कि विदेश से आए फोन को देख कर फोन रिसीव किया तो उधर से आवाज आनी शुरू हो गई, जिसमें कई घटनाओं को बताते हुए स्वतंत्रता दिवस पर हमले की बात कही


विधायक ने कहा कि फोन किसी व्यक्ति ने नहीं बल्कि ऐसा लगता है कि आवाज टेप कर किया गया है। वैसे मैं एसपी से मिलकर मुकदमा दर्ज कराऊंगा।