आज़ाद पंछी की तरह मेरी भी चाहत है उड़ने की !
कोई चमत्कार हो ऐसा की चाहत साकार हो जाए !!
*************************
आज़ाद भारत की एक तस्वीर हमें खटकती है !
मां-बाप की आज़ादी पर अंकुश लगाते हैं बच्चे !!
*************************
हमें स्वच्छंदता नहीं चाहिए कभी भी आत्मीय पारिवारिक रिश्तों के बंधन में !
आज़ाद होकर भी हमें मां-बाप की ख्वाहिशों का बंधन मंजूर है ख़ुशी - ख़ुशी !!
*************************
नहीं है अंकुश तुझ पर फिर भी तेरे उड़ान की एक सीमा है !
आज़ाद होने का मतलब यह नहीं कि अनुशासन से दूर हो जाओ !!
*************************
आज़ाद भारत का सपना देखते थे हमारे पूर्वज कभी !
आज कथित आज़ादी से भी ढेरों शिकायत है हम सबको !!
*************************
तुम्हें देशभक्तों के त्याग की अहमियत का अंदाजा नहीं शायद !
आज़ाद होकर अपनी ज़िंदगी गुजारते रहना कितना क़ीमती है !!
************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !