विशिष्ट स्वदेश प्रेमी सम्मान से सम्मानित हुए आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर


बस्ती :- 26 जुलाई कहते हैं कि एक चित्रकार की तुलिका,अभिव्यक्ति,शिक्षण हमेशा देश जन जागृति के साथ-साथ देश की चेतना बढ़ाने में तत्पर रहती है एक सच्चे चित्रकार का संपूर्ण जीवन हमेशा देश की संस्कृति सभ्यता जन जागृति के साथ-साथ संपूर्ण जनमानस के कल्याण के लिए कार्य करता है चित्रकार का जीवन वैसे ही देश प्रेम से भरा होता है जैसे कोई राष्ट्रभक्त अपने वतन के लिए हंसते-हंसते सूली पर चढ़ जाए।तो हम बात कर रहे थे भारत के एक मशहूर चित्रकार चंद्रपाल राजभर की जिन्होंने 2008 से लेकर आज तक अपनी चांद चिंतन कलाकृतियों की सीरीज के माध्यम से संपूर्ण जनमानस के लिए स्वतंत्र रूप से कैसा होगा चांद पर जीवन,चांद पर आशियाना,चांद और प्रकृति, चांद एवं ऑक्सीजन,चांद पर मानव का भविष्य,चाँद पर जल,चांद एवं नवयुग के साथ एक नई दुनिया का चित्रण कर दिल्ली सांसद भवन के बगल आईफैक्स ने show करके देश की चेतना बढ़ाने का काम किया है तथा विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से राष्ट्र का गौरव बढ़ाने का कार्य करते रहते हैं ऐसे में जब आज देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वै अपनी कलाकार टीम के साथ कलाकृतियों के माध्यम से कोरोनावायरस से बचाव के लिए जनजागृति फैला रहे हैं



ऐसे में भारत का स्वदेश संस्थान इण्डिया नें चंद्रपाल राजभर के साथ संम्मपूर्ण भारत से ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से आवेदन लिया और जजमेंट कमेटी ने अपने निर्णय में चन्द्रपाल राजभर को उनकी उपलब्धियों,राष्ट्रप्रेम समर्पण के साथ-साथ कलाकृतियों,जीवन चित्रण को देखते हुए आज दिनांक 26/07/2020 को भारत का विशिष्ट स्वदेश प्रेमी सम्मान से सम्मानित किया यह सूचना सम्मान प्रमाण पत्र ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से मिला चंद्रपाल राजभर के इस विशिष्ट स्वदेश प्रेम इस सम्मान से सम्मानित होने की खुशी उनके जनपद से लेकर पूरे भारत वासियों को है


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह की मोटरसाइकिल को चोरी करके फूकने वाला गिरफ्तार,अभियुक्त के पास गाजा,असलहा भी बरामद
Image
बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक बने गोपाल कृष्ण चौधरी, 2016बैच के है आईपीएस अधिकारी,
Image