विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान माह की शुरूआत,सांसद,विधायक,डीएम, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता रैली के वाहनों को रवाना किया


बस्ती 01 जुलाई 2020 सू०वि०, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान माह की शुरूआत राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में स्वच्छता रैली निकाल कर किया गया। कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेन्सिंग मेनटेन करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने हरी झण्डी दिखाकर स्वच्छता रैली के वाहनों को रवाना किया। स्वच्छता रैली में नगर पालिका के सफाई कर्मी, सफाई नायक, सफाई वाहन लगे रहें तथा अपने-अपने वार्ड में जाकर सफाई का काम किये। 



        राजकीय इण्टर कालेज के एक कक्ष में संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित टीकाकरण सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों को जेई का टीका लगाया गया, पोलियों ड्राप पिलाई गयी तथा उनका स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया। इस अवसर पर एडीएम रमेश चन्द्र, ईओ नगरपालिका अखिलेश त्रिपाठी, एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा, डा0 सीएल कन्नौजिया, मलेरिया अधिकारी डाॅ0 आईए अंसारी, डाॅ0 बृजभूषण मौर्या तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें। 



        इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अभियान के तहत शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के विशेष कार्यक्रम किए जायेगे। उन्होने बताया कि पिछले तीन वषो में यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा चुका है। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संचालित इस अभियान के कारण पूर्वान्चल से जेई लगभग समाप्त हो चुका है। 


        कप्तानगंज सीएचसी के अन्तर्गत तिलकपुर में विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने विशेष संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन किया। यहाॅ पर एएनएम ने बच्चों को जेई का टीका लगाया तथा पोलियों ड्राप पिलाया गया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 आईए अंसारी तथा शोध अधिकारी मनीष मिश्रा उपस्थित रहें।


--------------