वंदे भारत मिशन के अंतर्गत विदेश से आए नागरिकों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन निगरानी,एडीएम बने नोडल अधिकारी,आ चुके लोगों पर होगी नज़र

बस्ती 22 जुलाई 2020 सू०वि०, वंदे भारत मिशन के अंतर्गत विदेश से आए नागरिकों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन निगरानी की जाएगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिए हैं। इसके लिए एडीएम रमेश चंद्र को नोडल अधिकारी बनाया गया है।


उन्होंने बताया कि विदेश से आने वाले सभी नागरिकों का तिथिवार एवं ब्लॉकवार विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। इसमें इनका नागरिक का नाम पता एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित एसडीएम /incident commander पूर्व में गठित सर्विलांस टीम के द्वारा डोर टू डोर सर्वे कराएंगे। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।



जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले स्तर से सभी विदेशी नागरिकों से दूरभाष पर प्रतिदिन वार्ता करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाये तथा इसकी रिपोर्ट उन्हें एवं नोडल अधिकारी/ प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद को भी दी जाये।