वन महोत्सव के अंतर्गत 31 अगस्त तक हरियाली के लिये पौधरोपण अभियान में जुटा रहेगा नेहरू युवा केन्द्र


हरियाली के लिये पौधरोपण अभियान में जुटा नेहरू युवा केन्द्र


 


बस्ती। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 31 अगस्त तक वन महोत्सव के तहत 300 युवा मण्डलों के माध्यम से सघन वृक्षारोपण किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये जिला युवा समन्वयक गोपाल भगत ने बताया कि 1 जुलाई से ही युवा मण्डलों द्वारा गांव- गांव जन सहयोग से पौध रोपे जा रहे हैं। 


बताया कि परसुरामपुर, कप्तानगंज, बस्ती सदर, सल्टौआ गोपालपुर, साऊंघाट, दुबौलिया विकास खण्डों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुये युवा मण्डल के सदस्य, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक पौधरोपण करा रहे हैं। फलदार, औषधीय, शोभाकार पौध के साथ ही सागौन और सहजन आदि के पौध लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा भी किया जा रहा है। 


जिला युवा समन्वयक गोपाल भगत ने युवा मण्डलों का आवाहन किया कि वे पौध लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। सबसे बड़ी जिम्मेदारी पौधों को बचाने की है जिससे जनपद हरियाली से समृद्ध हो।


पौधरोपण में अशोक चौधरी, सूर्य प्रकाश, कृष्णा गुप्ता, बिट्टू भारती, आलोक सिंह, गौरी गुप्ता, रूपेश कुमार, ओम प्रकाश मिश्र, शुभम पंत, राधिका देवी, रेनू श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव आदि योगदान दे रहे हैं।