तेरी आंख का आंसू देख हैरान हो गया मैं -- कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु


हमें तुमसे मोहब्बत है कितनी कैसे बताऊं ! 


तेरी आंख का आंसू देख हैरान हो गया मैं !! 


*************************


ग़म और ख़ुशी का इजहार करो या ना करो मुझसे ! 


तुम्हारे दिल का हाल तुम्हारे आंसुओं से पढ़ सकता हूं !! 


*************************


कभी अपने आशियाने से निकल मेरी हवेली में भी आओ ! 


ज़िंदगी का सारा किस्सा मेरी आंख के आंसू बता देंगे तुमको !! 


*************************


तुम्हारे दिल के बाज़ार में मेरे आंसुओं की कीमत नहीं है कुछ भी ! 


मगर इतना समझ लो मेरे गम के आंसू में डूबे तो फिर निकल ना पाओगे !! 


*************************


मेरे दर्द का किस्सा सुनाते फिर रहे हो सरे बाज़ार तुम ! 


शायद मेरा दर्द खरीदना चाहो तो कंगाल हो जाओ तुम !! 


*************************


हमारी आंख के आंसू बहुत कुछ बता देंगे तुमको ! 


तुम्हारी काबिलियत हमें कितना पहचान पाते हो !! 


************* तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु कवि व मंच संचालक अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश !


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
वाणी भूषण से अलंकृत हुए – कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की 67 वी जयंती पर राजभवन बस्ती में हुए विभिन्न कार्यक्रमो ने लोगो का मन मोहा, हुआ पुस्तक विमोचन
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image