संत कबीर नगर आम आदमी पार्टी ने कानपुर पुलिस हत्याकांड में की SIT जांच की मांग, सौंपा ज्ञापन! 


संतकबीरनगर- उत्तर प्रदेश मे अपराधियों का हौसला बुलंद हो चुका है हत्या, डकैती, बलात्कार जैसे घटनाओं से प्रदेश की जनता पहले से ही डरी हुई थी, ऐसे मे कानपुर मे यूपी पुलिस के 08 बहादुर जवानो की शहादत से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश के लोगो की सुरक्षा करने वाले हमारे पुलिस भाई भी सुरक्षित नही हैं। ऐसे मे प्रदेश की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर के साथियों द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से जिला संयोजन अधिकारी श्री पांडेय जी को सौंपा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव के माध्यम से किया गया।


आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर के पदाधिकारियों ने निम्नलिखित बिंदुओ पर अपनी मांग रखी-


जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा कि कानपुर मे शहीद हुए 08 पुलिस जवानो की घटना की हाइकोर्ट की निगरानी मे वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में उच्चस्तरीय SIT जांच कराई जाए।


जिला-महासचिव सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे कुख्यात अपराधियों को पकड़ने जाने वाले पुलिस के जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराया जाए।


जिला मीडिया प्राभारी आलोक श्रीवास्तव ने सभी पुलिस कर्मियों को ऐसे दुर्दांत अपराधियों से लड़ने के लिए अत्याधुनिक हथियार व सुरक्षा मानक बढ़ाने की मांग की। पूर्व जिलासंयोजक सौम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा की पुलिस की ख़ुफ़िया तंत्र और प्रशासन पूरी तरह फैल हो जा रहे हैं, इनको चुस्त-दुरुस्त कर भ्रस्टाचार खात्मे की बात कही, वही राम गोपाल तिवारी ने सभी मृतक पुलिस कर्मियों के परिवार जनों को सहायतार्थ 5 करोड़ रुपये और नौकरी दी जाने की मांग की।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधीर सिंह, रमेश चंद्र यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, सूर्या त्रिपाठी, सौंम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव व राम गोपाल तिवारी उपस्थित रहें।