बस्ती 26 जुलाई 2020 सू०वि०, संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में संचारी रोग पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में नालियों एवं सिल्ट की सफाई, एंटी लारवा का छिड़काव, फागिंग तथा झाड़ियों की कटाई कराया जाना है। संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद के 12 अति संवेदनशील ग्राम पंचायतों में एक साथ रोस्टर के अनुसार साफ- सफाई का कार्य एवं सैनिटाइजेशन, झाड़ियों की कटाई, सिल्ट का निस्तारण तथा एंटी लारवा का छिड़काव ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव की निगरानी में एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पर्यवेक्षण में कराया जा रहा है।
विकास खंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत सचिव को विकास खंडवार रूप से सफाई अभियान का जायजा लिया गया, जिसमें 4 ग्राम पंचायत सचिवों का मो० आलम, अविनाश कुमार, प्रदीप एवं अजय सिंह द्वारा फोन कॉल नहीं उठाया गया और न ही कॉल बैक किया गया, जिससे इनके द्वारा सफाई अभियान के निगरानी में लापरवाही बरतने के आरोप में माह जुलाई का वेतन रोकने का आदेश किया गया तथा कारण बताओ नोटिस भी जारी की गई कि क्यों ना आपके विरुद्ध शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया जाए।
जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह ने सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे जेईध्एईएस ग्राम पंचायतों में निरंतर अगले एक सप्ताह तक सफाई कार्य जारी रहेगा तथा मुख्य रूप से झाड़ियों की सफाई, नालियों में सिल्ट की सफाई तथा एंटी लारवा का छिड़काव एवं शाम को फागिंग कराया जाना अनिवार्य है। गांव में कूड़े इत्यादि के निस्तारण तथा शिल्ट के निस्तारण की व्यवस्था ग्राम प्रधानध्सचिव ग्राम पंचायत द्वारा किया जाना है। पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर एवं सफाई की सामग्री तथा ठेलिया, झाड़ू एवं एंटीलारवा छिड़काव हेतु टेमीफास तथा मैलाथियान टेक्निकल व काला तेल का प्रयोग ग्राम पंचायतों में अधिकांश किया जाए, जिससे कि संक्रमण की संभावना कम रहे।