बस्ती 27 जुलाई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोरोना वायरस के कारण निर्धारित सभी 94 कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर सर्वे एवं सर्विलांस गतिविधियों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी तथा सभी उप जिलाधिकारियों एवं एमओआईसी को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन समीक्षा कर शाम को 5:00 बजे तक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा है कि 94 कंटेनमेंट जोन में सर्वे के उपरांत 224 कोरोना संदिग्ध चिन्हित किए गए हैं, जो काफी कम है। इसलिए डोर टू डोर सर्वे की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सभी 224 संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिंग कराई जा चुकी है।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी और एमओआईसी को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन शाम को कंटेनमेंट जोन के सर्विलांस गतिविधियों की समीक्षा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराऐं। इस समीक्षा में राजस्व, स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे। बैठक में पाई गई कमियों से आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रतिदिन अवगत कराया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सर्विलांस गतिविधियों के दौरान टीम के साथ पर्याप्त राजस्व एवं पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए। सर्विलांस के दौरान चिन्हित कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिंग उसी दिन कराते हुए पोर्टल पर डाटा फीड कराने का उत्तरदायित्व एमओआईसी का होगा।
उन्होंने निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अर्थ एवं संख्या अधिकारी सादुल्लाह सभी एमओआईसी से प्राप्त रिपोर्ट संकलित कर उन्हें तथा मंडलायुक्त महोदय को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि फील्डस्तर पर संबंधित उप जिलाधिकारी इन कार्यों के लिए नोडल नामित किए गए हैं।