रोटरी क्लब ग्रेटर द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहिदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई


बस्ती, *रोटरी* क्लब बस्ती *ग्रेटर* -विगत दिवस क्लब द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहिदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया तथा ग्राम पचवस, तहसील हरैया स्व. कर्नल केसरी सिंह गांव में क्लब सदस्य सुजीत सिंह ने क्लब की तरफ से कारगिल युद्ध में भाग ले चुके सिपाही श्री सुधीर कुमार सिंह रिटायर्ड को अंगवस्त्र व पौधा लेकर सम्मानित किया गया यह वृक्ष लागाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अघ्यक्ष रो किशन कुमार गोयल,रो.लक्ष्मीकान्त पाण्डेय,रो.डां वी के वर्मा, रो अरविंद अग्रवाल,रो अच्युत अग्रवाल, रो रितुराज पाण्डेय,रो प्रतिभा गोयल,रो. वामिक मेराज,रो.विजय गोयल आदि सदस्य हर्ष व्यक्त किया इसी क्रम में रोटरी मण्डल 3120 की प्रथम इन्टरसिटी मीट में ज़ूम एप पर क्लब सदस्यों ने भाग लिया,


Popular posts
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image